संधावली पुल पर आवागमन शुरु

-केन्द्रीय राज्यमंत्री व राज्यमंत्री ने संयुक्त रूप से किया उद्घाटन
मुजफ्फरनगर। जनपद में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 58 पर वर्षों से अधूरे पड़े सन्धावली पुल पर रविवार को फीता काटकर आवागमन शुरू हो गया। केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान तथा यूपी के मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर पुल का उद्घाटन किया। जनपद मुजफ्फरनगर में वर्षों से बन्द पडे सन्धावली पुल का रविवार को एक ओर साइड से नवनिर्माण पुल का केन्द्रीय मंत्री व सांसद डा. संजीव बालियान व राज्यमंत्री व नगर विधायक कपिलदेव अग्रवाल ने फीता काटकर किया। इसके साथ ही आवागमन का शुभारंभ हो गया। पण्डितो के द्वारा मंत्रोचारण व रीति-रिवाजों से पूजा अर्चना करके व मंत्रियों को तिलक करके शिलापट्ट का अनावरण किया गया। वही सबसे पहले पुल पर दोनो मंत्रियों की गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर पुल का शुभारंभ किया गया। केन्द्रीय मंत्री डा. संजीव बालियान  ने कहा कि मेरे सांसद काल का सबसे कठिन कार्य  रहा है। इस अधूरे पड़े पुल के निर्माण कार्य को पूरा कराने का इस पुल का निर्माण कराने के लिए हर हफ्ते पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को भी 50 चिट्ठी लिखी होगी, मगर पुल का निर्माण नही हो सका ये जनता की जीत है और मेरे ऊपर मुजफ्फरनगर की जनता का विश्वास है जो मुझे जिताकर दुबारा संसद में भेजा। इससे इस अधूरे पड़े पुल का निर्माण कार्य पूरा हो सका। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व नितिन गडकरी जी का इस पुल को बनवाने में बड़ा सहयोग रहा है ओर आज जनता के बीच मे जनता की तरफ से पुल को रामसेतु सन्धावली पुल के नाम की घोषणा करते है और जल्द ही इसका नाम कागजो में पास कराएंगे। इस कार्यक्रम में केंद्रीयमंत्री डॉ संजीव बालियान,राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल,जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी, महामंत्री हरीश अहलावत, ग्राम प्रधान सन्धावली कीर्तन सिंह, मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल,ब्लॉक प्रमुख अमित चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष पति अर्जुन तोमर,जिला पंचायत सदस्य अमित राठी,जिला पंचायत सदस्य बब्बू राठी,पूर्व विधायक अशोक कंसल,पूर्व महामंत्री राजीव गर्ग आदि सैंकड़ो की संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
चौधरीे चरण सिंह कॉलोनी में भी सीवर योजना का शुभारंभ 
केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान ने अमृत कार्यक्रम की सीवर योजना का चौधरीे चरण सिंह कॉलोनी में शुभारंभ फीता काटकर किया उपरोक्त कार्य पूरी जाट कॉलोनी में किया जाएगा। कॉलोनी के सभी गणमान्य लोगो ने मंत्री जी का स्वागत किया वहीं मंत्री ने भी कॉलोनी के बुजुर्गों सहित सभी का हाल चाल जाना।