मुजफ्फरनगर। गन्ना मूल्य में बढोत्तरी किये जाने की मांग को लेकर रालोद कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर एक ज्ञापन सौंपा। रालोद जिलाध्यक्ष अजित सिंह ने प्रदर्शन में शामिल कार्यकर्ताओं को संबांधित करते हुए कहा कि गन्ना पेराई सत्र प्रारंभ हो चुका है। जिले की सभी चीनी मिल चल चुकी हैं, अभी तक गन्ना मूल्य घोषित नहीं किया गया है। बीते दो सीजन से गन्ना मूल्य में कोई बढौत्तरी नहीं हुई है। पूर्व मंत्री धर्मवीर सिंह बालियान ने कहा कि नया सत्र शुरू हो चुका है, लेकिन पुराने सत्र का अभी तक किसानों के गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं हुआ है। किसानों की आय दोगुनी करने की बात की जा रही थी, जो पैसा किसानों का है वह भी नहीं मिल पा रहा है। पूर्व विधायक मुश्ताक चौधरी ने उन्नाव में किसानों पर हुए लाठीचार्ज की निंदा की। पूर्व विधायक राजपाल बालिया, पूर्व मंत्री योगराज सिंह ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार को किसानों की चिंता नहीं है। रालोद कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम एडीएम प्रशासन अमित सिंह को ज्ञापन भी दिया। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख अनुज कुमार, सुधीर भारतीय, कृष्णपाल राठी, रागिब नसीम, अनिल डबास, पंकज राठी, हाजी गुलजार, हर्ष राठी, बाली त्यागी धर्मेंद्र राठी, वकील मंसूरी, उदयवीर, विनोद, अजमल, अशोक बालियान, ब्रहम सिंह बालियान, शीशपाल राठी, नितिन सहरावत, आकाश राठी आदि मौजूद रहे।
गन्ना मूल्य को लेकर रालोद ने किया प्रदर्शन