मुजफ्फरनगर। शादी की चाह में युवक ने अपने फुफा की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक आरोपी से अपनी पुत्री की शादी के खिलाफ था। पुलिस ने दो दिन पूर्व चरथावल क्षेत्र में हुई चौकीदार की हत्या के मामले का खुलासा कर मृतक के भतीते को हत्या में प्रयुक्त पिस्टल, मोबाइल फोन, मृतक के मोबाइल फोन व बाइक सहित गिरफ्तार करने का दावा किया है। आरोपी एक मदरसे का छात्र है। पुलिस का कहना है कि उसी ने अपने साथी के फोन से फोन करके चौकीदार को बुलाया था। गौरतलब है कि चरथावल थाना क्षेत्र के चरथावल देहात निवासी 55 वर्षीय इरफान पुत्र इसराइल गांव में सरकारी चौकीदार था। इरफान कस्बे में नाई की दुकान भी चलाता था और सुन्नत (खतना) करने का काम भी करता था। शुक्रवार को इरफान के मोबाइल पर दधेड़ू गांव से बच्चे की सुन्नत कराने के लिए किसी का फोन आया था, लेकिन इरफान ने सुन्नत करने के लिए अगले दिन सुबह पहुंचने की बात कही थी। शनिवार सुबह इरफान करीब आठ बजे घर से बाइक पर सवार होकर निकला था। शनिवार सुबह करीब 10 बजे लोगों को ग्राम दधेड़ू-कछौली मार्ग किनारे दधेडू खुर्द निवासी अय्यूब के खाली खेत में खून से लथपथ इरफान का शव पड़ा मिला था। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर तहकीकात शुरू कर दी थी। गत दिवस पुलिस ने इस मामले में मृतक के साले के पुत्र अनस निवासी लद्दावाला को हिरासत में लिया था। आज एसएसपी अभिषेक यादव ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी मुजफ्फरनगर के एक मदरसे में पढ़ता है, उसी ने अपने साथी के फोन से फोन करके इरफान को बुलाया था। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त 32 बोर का पिस्टल, एक बगैर नम्बर की बाइक, हत्या में प्रयुक्त मोबाइल फोन व मृतक का मोबाइल फोन बरामद करने का दावा किया है। एसएसपी ने बताया कि इरफान ने दो शादियां की थीं, उसकी पहली पत्नी की मौत हो गई थी। इरफान के साले का पुत्र अनस उसकी पुत्री से शादी करना चाहता था, लेकिन इरफान शादी के खिलाफ था, जिसके चलते अनस ने अपने फुफा इरफान की हत्या कर दी। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को जेल भेज दिया है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।
बेटी से निकाह ना कराने पर बाप की गोली मारकर हत्या